नवोदय सहयोग ट्रस्ट कैम्प (कार्यक्रम 1)
नवोदय सहयोग ट्रस्ट की ओर से 20-06-2021 को बागडी बस्ती में कोरोना कैम्प का आयोजन किया जाएगा, इस कैम्प मे कोरोना से बचाव हेतु गरीब एवं असहाय लोगों को कोरोना से रोकथाम के उपाय बताए जाएंगे तथा कोरोना किट का वितरण किया जाएगा, किट में कोरोना से बचाव के लिए कुछ सामाग्री निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। आमजन से अनुरोध है कि वे इस कैम्प को सफल बनाने के लिए जरूरतमंदों तक इस कैम्प की सूचना पहुचाएं तथा खुद भी इस कार्यक्रम मे हिस्सा लेकर पुण्य कार्य के भागीदार बनें।
कार्यक्रम स्थल - बागडी बस्ती, निकट रामनगर, रूड़की समय - सुबह 11:00 बजे
आयोजन संस्था - नवोदय सहयोग ट्रस्ट, रूड़की
संपर्क सूत्र - श्रीमती मान्या अरोड़ा(+91-7505710008)