-->
नवोदय सहयोग ट्रस्ट बना कोरोना काल में साथी!

जहां एक ओर कोरोना वायरस रूपी महामारी ने तांडव मचाया हुआ है और चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है वहीं नवोदय सहयोग ट्रस्ट दुख की इस घड़ी में भी लोगों को सहायता पहुँचने का कार्य पूरी शिद्दत से कर रहा है। जहां एक ओर संकट की इस घड़ी में अपने भी साथ छोड़ रहे हैं वहाँ उम्मीद की एक किरण बन कर सामने आया है नवोदय सहयोग ट्रस्ट, ट्रस्ट के सदस्य दिन रात जरूरतमंदों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए तत्पर हैं।

आपको यह जानकार हर्ष होगा कि कोरोना की इस विभीषिका में नवोदय सहयोग ट्रस्ट कोरोना से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए आगे आया है, ट्रस्ट के माध्यम से तरह तरह की जानकारियाँ साझा की जा रही हैं जैसे कोरोना पीड़ितों के लिए अस्पतालों की सुविधाएं, दवाइयों की उपलब्धता, खून व प्लाजमा की उपलब्धता, आक्सिजन से संबंधित जानकारी तथा विभिन्न मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता की जानकारियाँ जरूरतमंदों को व्हाट्सएप्प के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं।


इसके अलावा रक्तदान शिविर तथा अन्य महत्वपूर्ण शिविर आदि लगाकर कोरोना काल मे भी परमार्थ कार्य किए जा रहे हैं, ईश्वर की कृपा तथा ट्रस्ट के प्रयासों से अभी तक अनेक लोगों का अमूल्य जीवन बचाया जा चुका है तथा आगे भी यह प्रयास निरंतर जारी है।


आप को भी कोरोना से संबंधित कोई जानकारी व किसी प्रकार की सहायता चाहिए तो आप भी ट्रस्ट से संपर्क कर सकते हैं :-

संस्थापक नवोदय सहयोग ट्रस्ट :   श्रीमती मान्या अरोड़ा 

ई-मेल आईडी :  navodayasahyogtrust@gmail.com

मोबाईल नंबर : +91-7505710008

पता : नवोदय सहयोग ट्रस्ट
886/12रामनगर रूड़की-247667
ज़िला - हरिद्वार, उत्तराखंड  

       हमें कॉल करें    ,   हमें ई-मेल करें   ,   हमें व्हाट्सएप्प करें 

 



इस पेज को शेयर करे !